नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को हुए सीजफायर के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर हाईलेवल मीटिंग ले रहे हैं। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल साथ ही आईबी और रॉ के चीफ मौजूद हैं।
दूसरी तरफ बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य दिखाई दिए। सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में बगलिहार और सालार डैम के गेट खोल दिए। सीजफायर पर सहमति जताने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है। कल शाम ही पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति जताई थी, लेकिन पाक ने जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान तक कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया।