पहले भी आरोपी कर चुका है पुलिस पर फायरिंग
अमृतसरः पंजाब पुलिस द्वारा नशे और क्राइम की वारदातों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं कमिशनरेट पुलिस ने भगतां वाली मंडी के पास आरोपी को काबू करने की कोशिश की। जहां आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी की पहचान विक्रमजीत सिंह गांव भकना के रूप में हुई है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उनकी टीम ने नाकाबंदी के दौरान जब मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एएसआई सत्तार सिंह द्वारा चलाई गोली आरोपी की टांग में लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9 मिमी की ग्लॉक पिस्टल, .30 बोर की चीनी स्टार पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्रमजीत सिंह पहले भी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के मामले में नामजद है। उसने पिछले साल 5 किलो हेरोइन की खेप के दौरान पुलिस पर फायरिंग की थी। उस घटना में एक राहगीर की मौत हो गई थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विक्रमजीत जैसे गैंगस्टर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आने वाले हथियारों की खेप में शामिल हैं और इनके पीछे अन्य संगठित गैंग भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।