ऊना/औसुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा में एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में दो दर्जन पंचायत प्रधान और खासकर आरटीओ जिला उना अशोक कुमार, परिवहन आर एम हमीरपुर सर्कल विशेष रूप से बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में उपमंडल बंगाणा में छोटे रूट पर मिनी बस यानी टेंपो ट्रेवलर्स चलाने पर चर्चा की गई। जिस में बंगाणा से खडोल, अरलू,भ्यांबि पीपलू, बड़सर से लठियानी ,कोहड़रा, भाखड़ा डैम, रायपुर मैदान, अंदरौली, सोहारी तालमेहड़ा, बडूही आदि करीब एक दर्जन से ज्यादा छोटे रूट देकर जनता को सुविधा देने पर बैठक में बल दिया गया।
एक दर्जन से ज्यादा छोटे रूट का चार्ट बनाकर शिमला परिवहन को स्वीकृति के लिए भेजा गया। बंगाणा के उपमंडलाधिकारी नागरिक सोनू गोयल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा परिवहन की बसें जहां बड़े रूट पर चलाई जाती है। वहां पर सड़क तंग होने के कारण और दूसरा बड़ी बसों के खर्च पूरा नहीं हो पाता है।
इसलिए सरकार के दिशा निर्देशों पर हमनें कार्यलय में बैठक की और एक दर्जन छोटे रूट पर ट्रेवलर्स चलाने की प्रपोजल राज्य सरकार और विभाग शिमला को भेजी है, जैसे ही स्वीकृति मिलेगी, वैसे ही एसडीएम कार्यलय बंगाणा से एक रूप परमिट का लोगो तैयार करके रूट परमिट लेने वाले इच्छुक ट्रांसपोर्ट को बुलाकर परमिट दिए जाएंगे और तुरंत छोटे वाहन जनता की सेवा में समर्पित होंगे। उन्होंने कहा कि कई दिनों से लोगो के सुझाव मिल रहे थे क्योंकि कुछ गांवों में सरकारी या निजी बसों की सुविधाएं भी नहीं हैं व जनता को पैदल चलकर जाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इस बात की चर्चा हमने बीते रविवार को कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा से की थी और कुटलैहड़ विस क्षेत्र के कुछ गांव या पंचायतों में सड़क सुविधा तो है पर सरकारी या फिर निजी बस की जनता को कोई सुविधा नहीं है या पुरे दिन में केवल एक बस आती जाती हैं। इस पर विधायक से चर्चा करने के बाद उपमंडल बंगाणा में यह रूट परमिट चयनित करके स्वीकृति के लिए शिमला भेज दिया गया है।
बताते चलें कि खड़ोल, अरलू, कोहडरा,रायपुर मैदान सोहारी, आदि पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कों में कई गांव ऐसे हैं जिन्हें इन छोटे वाहन चलने से वस सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर प्रधान विजय शर्मा, प्रधान अरलू महिंद्र सिंह राणा,प्रधान पीपलू महिंद्र सिंह,प्रधान हटली स्वर्ण सिंह प्रधान शकुंतला देवी के अलावा अन्य पंचायत प्रधान मौजूद रहे।