नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को एक गहरी खाई में वाहन गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल थे। जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार की दोपहर एक खौफनाक हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब महोर क्षेत्र के दूरस्थ टुकसन-अंगाडी गांव के पास एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में जान गंवाने वालों में एक पुलिसकर्मी अयाज खान और ड्राइवर जावेद अहमद शामिल है। वे इलेक्शन ड्यूटी पर थे, जब यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और बचाव दल मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला।
इस हादसे के बाद दोनों परिवार में मातम पसरा हुआ है। रियासी के डिप्टी कमिश्नर विशेष महाजन ने बताया कि गुलाबगढ़ इलाके में टुकसन के पास एक चुनाव ड्यूटी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हो गई और हादसे में एक घायल हो गए।