उत्तर प्रदेशः बहराइच में जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। एक तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया। जानकारी अनुसार किसान खेत में लौकी तोड़ने के लिए गया था, तभी वहां पहले से मौजूद तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद लोगों में दहशत और बढ़ गई है।
आलम यह है कि लोग अपने घरों से निकलने से भी डर रहे है। कोतवाली थाना क्षेत्र मुर्तिहा के ग्राम हरखापुर निवासी एक किसान खेत में लौकी तोड़ने गया था। तेंदुए ने हमला कर किसान को लहूलुहान कर दिया। खेत में काम कर रहे परिजनों ने शौर मचाया तो तेंदुए मौके से भाग गया। जिसके बाद परिजानों ने किसान को सीएचसी मोतीपुर ले गए। हालत गंभीर देखते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि किसान के मां व पिता ने तेंदुए से भिड़कर उसे बचाने की कोशिश की। इस पर तेंदुआ गन्ने के खेत की ओर भाग गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के धर्मापुर वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश कुमार ने घायल के परिजनों को पांच हजार की सहायता दिलाई।