शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद जांच के लिए दोबारा आईजीएमसी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की जांच में जुटी हुई हैं और सीएम के पेट से संबंधित सभी टेस्ट किए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के पेट में दोबारा दर्द उठा है। बीते 21 सितंबर को भी सीएम सुक्खू सुबह 6 बजे आईजीएमसी शिमला पहुंचे थे। 3 दिन बाद सीएम दोबारा आईजीएमसी आए हैं।
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम 7.30 बजे के करीब सीएम के पेट में दर्द हुआ। कुछ देर घर पर बिताने के बाद वह IGMC पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मंत्री राजेश धर्माणी भी मौजूद है।
सीएम सुक्खू ने आज दिन में अपने सरकारी आवास ओक ओवर में रूटीन की फाइलें निपटाई और डॉक्टरों की सलाह पर तीन दिन से घर पर आराम कर रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री की अभी तीन दिन पहले भी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। उन्हें तब पेट में दर्द की शिकायत थी। उस दौरान डॉक्टरों ने सीएम का अल्ट्रासाउंड कर और अन्य रूटीन के टेस्ट करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी थी।