बद्दीः सिविल अस्पताल बद्दी के बाहर एक खड़ी गाड़ी को अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। आग इतनी भयानक लगी कि गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, मंगलवार की सुबह हरियाणा में पढ़ते गांव नवानगर के अजीत सिंह अपनी मौसी को लेकर बद्दी अस्पताल में दवाई लेने पहुंचे थे। गाड़ी को रोड के साइड पर खड़ा करके वह अस्पताल के अंदर दवाई लेने चले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद बाहर से शोर की आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने जाकर देखा तो गाड़ी के चारों ओर आग की लपटे निकल रही थी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी मशक्कत की लेकिन आग बढ़ती ही गई।
इस बीच लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग ने आकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। गणीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।