ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते गांव अन्दौरा में स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर परिसर की दीवार फांदकर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और शिव मंदिर के आगे रखे दान पात्र ले गए।इन दान पात्रों में हजारों की नकदी थी।
इस घटना की जानकारी मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। प्राचीन श्री राम मंदिर के गद्दीनशीन सीता राम जी महाराज और एक अन्य भक्त मंदिर में ही सो रहे थे। चोरों ने उनका मोबाइल भी चोरी कर लिया। आज सुबह जब वह सो कर उठे तो न तो मोबाइल था और न ही मंदिरों के आगे दान पात्र थे।
पंचायत लोअर अन्दौरा के प्रधान ने बताया कि चोरों द्वारा मंदिरों से चोरी किए गए दान पात्र मंदिर परिसर के पीछे स्थित झाड़ियों में टूटी हुई अवस्था में मिले हैं। एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज का कहना है कि श्री राम मंदिर में हुई चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में भक्तजन आते हैं और काफी समय से दान पात्र खोले नहीं गए थे, इसलिए अनुमान है कि दान पात्रों में काफी नकदी थी।