ज्योति गौतम/तलवाड़ा। विजिलेंस की टीम ने डीएसपी जवाली अतिरिक्त कार्यभार नूरपुर ज्ञान चंद ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। यह कार्रवाई विजिलेंस धर्मशाला की टीम ने अमल में लाई है। बता दें कि जवाली में किसी मामले को दबाने की एवज में आरोपी डीएसपी ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने 5 हजार रुपए पहले दे दिए थे और 45 हजार रुपए आज डीएसपी ऑफिस नूरपुर में देना तय हुआ था। इसी बीच शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत विजिलेंस को कर दी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने एक टीम का गठन किया। आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, जब शिकायतकर्ता आरोपी डीएसपी को 45 हजार देने डीएसपी ऑफिस नूरपुर पहुंचा तो टीम ने आरोपी डीएसपी को रंगे हाथ दबोच लिया। डीएसपी ऑफिस नूरपुर में आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। मामले की पुष्टि एसपी विजिलेंस अरुल कुमार ने की है।