जालन्धर (बिंटा/वरूण)। पंजाब सफाई मजदूर फैडरेशन के कार्यालय में प्रधान चन्दन ग्रेवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रेवाल ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा मुलाजिमों की अनदेखी गुंडागर्दी दर्शाती है। विरोध स्वरूप फैडरेशन ने कैप्टन सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान चन्दन ग्रेवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार का मुलाजिमों के प्रति वयवहार शुरू से ही रोषपूर्ण रहा है, इस बैठक का मुख्य मुद्दा यह है कि बीते दिन अपनी मांगों के लिए अध्यापकों ने जो आवाज उठाई थी तो सरकार ने उन पर लाठी चार्ज किया जोकि निंदनीय है।
पंजाब सफाई मजदूर फैडरेशन और नगर निगम जालन्धर की समूह यूनीयन कैप्टन सरकार की गुंडागर्दी का विरोध करती हैं, कांग्रेस सरकार को सत्ता में आए 2 साल हो चुके हैं और अभी तक मुलाजिमों को कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। चन्दन ग्रेवाल ने कहा कि नगर निगम के मेयर, कमिश्नर, सफाई सेवक और सीवरेज मैनों ने अपनी मांगों संबंधी मांग पत्र भी सौंपा है और कहा कि अगर मांगे न पूरी की गई तो समूह यूनियन 20 फरवरी को हड़ताल करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।