राशन वितरण प्रकल्प के तहत बेसहारा महिलाओं को 15 मई 10 बजे बचत भवन में 

राशन वितरण प्रकल्प के तहत बेसहारा महिलाओं को 15 मई 10 बजे बचत भवन में 

ऊना/सुशील पंडित। हिमोत्कर्ष अमोदनी राशन वितरण प्रकल्प के तहत बेसहारा महिलाओं को 15 मई रविवार सुबह 10 बजे स्थानीय बचत भवन में राशन वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में समाजसेवी कर्नल तरसेम जसवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी हिमोत्कर्ष परिषद के जिलाध्यक्ष करणपाल सिंह मनकोटिया ने दी। उन्होंने बताया कि राशन वितरण कार्यक्रम के तहत इस वर्ष 62 मेहनतकश विधवाओं का चयन किया गया हैं। जिन्हें एक वर्ष के लिए परिषद द्वारा हर माह 750 रुपए का राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अप्रैल, मई व जून माह के राशन के रुप में प्रत्येक महिला को 2250 रुपए का राशन प्रदान किया जाएगा। करणपाल मनकोटिया ने बताया कि हिमोत्कर्ष परिषद का यह प्रकल्प 10वें वर्ष में ंप्रवेश कर रहा है। इससे पहले परिषद ने पिछले नौ सालों में 514 महिलाओं को करीब 35 लाख रुपए का राशन वितरित किया है।