निवार्चन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

निवार्चन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत आज यहां जिला स्तर पर निर्वाचन, सहायक निर्वाचन अधिकारियों तथा निर्वाचन विभाग के स्टाफ के लिए डीआरडीए हॉल ऊना में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ अमित कुमार शर्मा ने की।
इस अवसर पर एडीसी ने शिविर में मतदाता सूची, कानूनी प्रावधानों, नामांकन, नामांकन जांच, चुनाव चिन्ह आबंटन, आपराधिक पूर्ववृत्त, योग्यता एवं अयोग्यता, पोलिंग पार्टी, पोलिंग दिवस प्रबन्धों, चुनाव प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली सूचना प्रौद्योगिकी तथा चुनावी वर्ष के लिए चुनाव आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों बारे जानकारी मुहैया करवाई। उन्होंने निर्वाचन विभाग को निर्देश दिये कि मतदाता सूचियों से नाम हटाने व दर्ज करने के लिए उचित नोटिस जारी करें तथा इसका पूरा रिकॉर्ड सुरक्षित रखें। उन्होंने बताया कि चुनावी वर्ष में मतदाता सूची से अपने आप कोई भी नाम नहीं हटाये जा सकते, केवल 7 नम्बर फार्म के अन्तर्गत की सारी प्रक्रिया पूर्ण करके नाम हटाए जाएं।
प्रशिक्षण में तहसीलदार (निर्वाचल) वीना कुमारी, तहसीलदार (निर्वाचन) राजेन्द्र शर्मा, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) ऊना अजय कुमार शर्मा व मनविंदर सिंह तथा निखिल भारद्वाज ने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षित किया।
शिविर में एसडीएम अम्ब डॉ. मदन कुमार, गगरेट सोमिल गौतम व हरोली विकास शर्मा, तहसीलदार बंगाणा राहुल शर्मा, अंब प्रेम लाल धीमान सहित नायब तहसीलदार (निर्वाचन) मुंशी राम शर्मा सहित निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।