बिलासपुर:- बिलासपुर जिला के चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे दोनों वाहन पहाड़ी से नीचे लुढ़क गए। कार में सवार दोनों चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय कार स्वारघाट की तरफ से आ रही थी जिसको चालक संजीव कुमार वालिया (50) निवासी सैक्टर 17 जगाधरी, हरियाणा चला रहा था। कार में सवार दोनों चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय कार स्वारघाट की तरफ से आ रही थी जिसको चालक संजीव कुमार वालिया (50) निवासी सेक्टर 17 जगाधरी, हरियाणा चला रहा था। दूसरी तरफ से ट्रक भी स्वारघाट की तरफ से आ रहा था। जिसको चालक सुनील कुमार सुपुत्र कृष्ण दास गांव-दाड़ी बाड़ी, डाकखाना-मतलाह तहसील-घुमारवीं, बिलासपुर चला रहा था। अचानक डडवाल के पास ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी। घायल चालकों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट लाया गया। दोनों चालको को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट से सरकारी अस्पताल नालागढ़ का रैफर कर दिया गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।