प्रताप बाग के समीप जिस दुकान को निगम ने सील किया, अब वहां दूसरी मंजिल पर डाल दिया गया लैंटर

प्रताप बाग के समीप जिस दुकान को निगम ने सील किया, अब वहां दूसरी मंजिल पर डाल दिया गया लैंटर

प्रताप बाग के समीप जिस दुकान को निगम ने सील किया, अब वहां दूसरी मंजिल पर डाल दिया गया लैंटर

एटीपी तथा इंस्पैक्टर की गैरजिम्मेदारी के कारण प्रताप बाग रोड पर चार जगह चल रहा अवैध निर्माण, कमिशनर के पास पहुंचा मामला 

जालंधर/अनिल वर्मा। बिल्डिंग विभाग के सैक्टर 8 में तैनात हुए नए बिल्डंग इंस्पैक्टर निर्मलजीत वर्मा तथा एटीपी वजीर राज सिंह की लापरवाही के कारण इस सैक्टर में लगातार अवैध निर्माण जोरों पर चल रहे हैं यह इलाका अवैध इमारतों को लेकर पहले भी कई बार चर्चा में रहा है जब यहां पूर्व बिल्डिंग इंस्पैकटर हरप्रीत कौर तथा एटीपी रजिंदर शर्मा को तैनात किया गया था उस दौरान इस सैक्टर में 70 से 80 नाजायज कारोबारी इमारतें बननी शुरु हुई जिसमें फगवाड़ा गेट की एक मार्किट भी खूब विवादों में घिर गई थी जिसमें 34 अवैध दुकाने थी जोकि पूर्व एटीपी रजिंदर शर्मा तथा बिल्डिंग इंस्पैकटर हरप्रीत कौर के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण बनी थी इन सभी नाजायज इमारतों के एवज में सरकार के खजाने में कोई भी पैसा नहीं जमा हुआ बहरहाल प्रताप बाग के समीप शंकर सैनिटेशन में हुए अवैध निर्माण को लेकर खुद पूर्व विधायक रजिंदर बेरी ने निगम कमिशनर को शिकायत की थी जिसके बाद तत्कालीन कमिशनर करनेश शर्मा के आदेशों के बाद उक्त इमारत को सील कर दिया गया था मगर यह सील कुछ ही घंटे लगी रही इसे प्राप्टी मालिक की ओर से तोड़ कर निगम कमिशनर को सीधेतौर चैलेंज किया गया था जिसके बाद दोबारा इस प्राप्टी को सील नहीं किया गया।

अब पूर्व एटीपी रजिंदर शर्मा को सरकार ने भ्रष्टाचार के केस में आरोपी बनाते हुए डिमोट कर बिल्डंग इंस्पैकटर बना दिया है। इस सैक्टर का चार्ज अब एटीपी वजीर राज सिहं तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टर निर्मलजीत वर्मा के पास है। इन दोनो ने भी अभी तक इस सैक्टर में चल रहे अवैध निर्माणों को चैक नहीं किया। ताजा मामलों अनुसार शंकर सैनिटेशन की दूसरी मंजिल को भी कवर कर लैंटर डाल लिया गया और गुरु रामदास स्वीट्स के आसपास सरेआम कई अवैध निर्माण चल रहे है। मिली जानकारी अनुसार गुरु रामदास स्वीट्स की ओर से साथ लगती दुकान को खरीदकर पुरानी दुकान के साथ मिलाया जा रहा और दो मंजिलों का लैंटर डाला जाएगा जिसका नक्शा बिल्डंग विभाग से पास नहीं है । बता दें कि इसी रोड पर स्थित भल्ला फ्लैक्स की इमारत को निगम ने सील किया हुआ है आरोप है कि भल्ला फ्लैक्स की ओर से किए गए नए निर्माण का निगम की ओर से नक्शा पास नहीं करवाया गया था जिसके बाद विभाग ने पहली मंजिल को सील कर दिया है मगर इसी इमारत के चंद कदमों की दूरी पर भी गुरु रामदास स्वीट्स की ओर से दो मंजिला नया निर्माण किया गया था मगर यहां निगम के अधिकार क्यों मौन रहे इस बात को लेकर यहां खूब चर्चा है कि जो “डील” गुप्त रखता है उसे बिल्डिंग विभाग कुछ नहीं कहता जो “डील” को सार्वजनिक करता है उसकी इमारत को सील कर दिया जाता है। इस मामले में एटीपी वजीर राज सिहं को फोन किया मगर उन्होने रसीव नहीं किया।