इस इलाके में धड़ल्ले से चल रहा रहा सेक्स रैकेट, देखें वीडियो

इस इलाके में धड़ल्ले से चल रहा रहा सेक्स रैकेट, देखें वीडियो

लोगों का आरोपः नहीं कर रही पुलिस कार्रवाई

लुधियानाः शहर के घंटा घर चौक के नजदीक ही नाला वाली गली में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चलने का मामला सामने आया है। इलाके के लोग बताते हैं इस नाले वाली गली से गुजरना तक मुश्किल हो जाता है। ये गली अनैतिक कार्यों का गढ़ बन चुकी है। इस गली में चिट्‌टा तक का महिलाएं और किन्नर बने युवक सेवन करते हैं। गौर हो कि 4 दिन पहले जिला पुलिस ने बस स्टैंड के स्थित होटलों पर रेड की थी। लेकिन अब नाला वाला गली में इस सेक्स रैकेट को लेकर लोगों का आरोप है कि पुलिस की ओर से यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। हौजरी व्यापारियों का कहना है कि इस तरह के गंदे काम उनकी दुकानों के नजदीक हो रहें, जिससे उनके कारोबार पर असर पड़ रहा है।

उनका कहना है कि महिलाएं युवाओं को इशारों से बुलाती है और जिस्मफरोशी का रेट बताती है। महिलाएं खुद यह दावा करती हैं कि जिस होटल में वह ग्राहक को लेकर जा रही हैं, वह बिल्कुल सेफ है। इलाका में चल रहे इस रैकेट से हौजरी व्यापारी बहुत परेशान हैं। लोगों का कहना है कि कई बार थाना कोतवाली में वह शिकायत देकर आए हैं। छोटी कार्रवाई के बाद यहां फिर से जिस्मफरोशी का काम शुरू हो जाता है। महिलाएं नशा तक करके इन गलियों में पड़ी रहती हैं। कारोबारियों के मुताबिक यदि कभी उन्हें अपने परिवार के लोगों को दुकान पर लाना हो तो वह खुद शर्मसार हो जाते हैं।

महिलाओं ने दावा किया कि पुलिस के साथ उनकी सेटिंग है, जिसके चलते जिस होटल में वह ग्राहकों को लेकर जाती है वहां कोई रेड का डर नहीं है। महिलाओं के इस दावे के बाद पुलिस भी सवालों के घेरे में आ रही है। ये सेक्स वर्कर ग्राहकों को होटल में ले जाने से पहले ही उसे पूरा हिसाब समझा देती हैं। 1 हजार रुपए में ग्राहक से डील करती है। इसमें से 500 रुपए होटल वाले को दिए जाते हैं और 500 खुद रखती हैं। महिलाओं ने बताया कि इस एरिया में कई ऐसे होटल हैं, जहां उनकी सेटिंग है। होटल मैनेजर भी इन महिलाओं के अच्छे से परिचित हैं, जिस कारण बिना किसी रोक टोक या ग्राहक की आईडी लिए ये कमरे इस गंदे काम के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं।

इलाके के लोगों का आरोप है कि रविवार को इस गली में सुबह 10 बजे से रात 2 या 3 बजे तक ये गंदा काम चलता है। सैकड़ों की तादाद में प्रवासी मजदूर और अन्य युवक आते हैं। ये महिलाएं कई लोगों से लूट तक की वारदातें करवा देती हैं। इस मामले को लेकर जब वीडियों बनाई शुरू की गई तो महिलाएं कैमरा देखकर तुरंत वहां से ग्राहकों को साथ लेकर भागने लगी। इलाके के लोगों ने पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू से मांग की है कि वह इस इलाके में सख्त कार्रवाई करवाए। ताकि इस इलाके में हो रहे अनैतिक कार्यों को रोका जा सके। वहीं इस मामले को लेकर एडीसीपी रुपिंदर कौर सरां ने कहा कि मामला मेरे ध्यान में है। कल भी पेट्रोलिंग की थी, लेकिन पुलिस को देख कर अनैतिक कार्य करने वाले लोग भाग जाते हैं। इन्हें पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया जाएगा। लोगों से भी आह्वान है यदि कहीं इस तरह का कोई काम चलता है तो पुलिस को सूचित करें।