शहर में धारा 144 लागू, हाई अलर्ट पर पुलिस, जाने क्या है मामला...

शहर में धारा 144 लागू, हाई अलर्ट पर पुलिस, जाने क्या है मामला...

शहर में धारा 144 लागू, हाई अलर्ट पर पुलिस, जाने क्या है मामला...

कानपुर. कानपुर में पिछले शुक्रवार हुई हिंसा के बाद अब जुमे की नमाज से पहले गृह विभाग ने शहर में गुरुवार शाम से ही धारा 144 लागू कर दी है. वहीं पुलिस की टीमों को हाईअलर्ट पर रखा गया है. 10 जून को शहर में किसी भी तरह के धरना या प्रदर्शन पर रोक रहेगी. पूरे शहर में पुलिस तैनात रहेगी और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा के बाद से ही पु‌लिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इस मामले में पुलिस ने भाजपा युवा विंग के नेता हर्षित श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने के साथ मामला दर्ज किया था. भाजपा नेता ने कानुपर हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्‍ट डाली थी. भाजपा नेता पर पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है. पुलिस के अनुसार अब तक कुल 52 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा करीब 10 और संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक से भी पूछताछ की गई कि भड़काऊ पोस्टर कहां से छापा गया. मामले में SIT टीम भी जांच कर रही है. कानपुर हिंसा को लेकर चार एसआईटी टीमों का गठन किया है, जोकि अलग अलग मामलों की जांच कर रही हैं.