सतपाल सिंह सत्ती ने नंगड़ां में सुनीं जन समस्याएं, 73 को दिए पेंशन के स्वीकृति पत्र

सतपाल सिंह सत्ती ने नंगड़ां में सुनीं जन समस्याएं, 73 को दिए पेंशन के स्वीकृति पत्र

ऊना/सुशील पंडित: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत नंगड़ां में जन समस्याएं सुनीं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सांझा करते हुए पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया। इस मौके पर सतपाल सत्ती ने नंगड़ां के 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 73 पात्र लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैन्शन के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए।

इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न खेलों जैसे वालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन तथा क्रिकेट से संबंधित खेल सामग्रियां भी वितरित की। 
उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए प्रत्येक स्कूल में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। विभिन खेलों से संबंधित मैट्स बांटे जा रहे हैं ताकि हमारी युवा पीढ़ी खेलों के क्षेत्र में भी अच्छा नाम कमा सकें।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र गर्ग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रविंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान बालक राम व कमला देवी, पूर्व उप प्रधान रमेश चंद, वार्ड सदस्य पंकज, चरणदास, सुरजीत कौर, पूनम व हरीश कुमार, समाज सेवक राज कुमार, विजय कुमार तथा राकेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे।