मेडिकल जांच में हुआ खुलासाः नवजोत सिद्धू इस बिमारी से है पीड़‍ित....

मेडिकल जांच में हुआ खुलासाः नवजोत सिद्धू इस बिमारी से है पीड़‍ित....

मेडिकल जांच में हुआ खुलासाः नवजोत सिद्धू इस बिमारी से है पीड़‍ित....

पटियाला। 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में पटियाला की केंद्रीय जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू को डॉक्टरों ने अपना भार कम करने की सलाह दी है। बताया जाता है कि जांच में डाक्‍टरोंं ने जांच में पाया है कि सिद्धू के लीवर में इन्फेक्शन है और उनका लीवर इस समय फैटी हो गया है। अभी सिद्धू को व्‍हीट एलर्जी के बारे में स्थिति साफ नहीं हो पाई है। 

बताया जाता है कि डाक्‍टरों की टीम ने उनका डाइट प्‍लान तैयार कर लिया है और अब कोर्ट उनके डाइअ प्‍लान पर मुहर लगाएगा। बताया जाता है कि डाक्‍टरों ने पाया है कि इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू के लंग्स में भी दिक्कत है। मेडिकल माहिरों का कहना है कि उनके लंग्स में ब्लड के क्लॉट्स है जिसकी वह दवा नहीं ले रहे थे। ऐसे में उनको इसकी भी दवा खाने के लिए सलाह दी गई है।

बताया जाता है कि उनको गेहूं से एलर्जी नहीं है, बल्कि वह अपना भार कम करने के लिए ही गेहूं की रोटी नहीं खा रहे हैं। यही कारण है कि वह जब से जेल में गए हैं, तब से जेल में गेहूं से बनी रोटी खाने की बजाय उनका विकल्प ले रहे, जिसमें वह फल और सब्जियों का सलाद ही खा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार,  सोमवार को राजिंद्रा अस्पताल में हुए टेस्टों के दौरान गेहूं की एलर्जी के संबंध में कोई भी टेस्ट नहीं करवाया गया है। इसके लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद कहा है कि वे गेहूं की रोटी जब नहीं खाते हैं तो खुद को कुछ बेहतर महसूस करते हैं। फिलहाल नवजोत सिंह सिद्धू को की डाइट में वेजिटेबल सूप, चुकंदर, जूस के साथ साथ खीरा दिया जा सकता है। अगर वे चाहें तो गेहूं की रोटी के बजाय बाजरे की रोटी खा सकते हैं।