राणा कंधोवालिया मर्डर केस: पुलिस को लॉरेंस का मिला इतने दिन का रिमांड 

राणा कंधोवालिया मर्डर केस: पुलिस को लॉरेंस का मिला इतने दिन का रिमांड 

अमृतसर। पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को अमृतसर की जिला अदालत में पेश किया है। जिसके बाद पुलिस को गैंगस्टर का 8 दिन का रिमांड मिला है। राणा कंधोवालिया मर्डर केस में लॉरेंस को अमृतसर लाया गया और उससे पूछताछ की गई। बता दें कि, साल 2021 में कंधोवालिया हत्याकांड में मजीठा रोड थाने की पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और लारेंस बिश्नोई और दर्जनभर शार्प शूटरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बीते दिन लारेंस बिश्नोई का सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड में रिमांड खत्म होने के बाद मानसा अदालत में पेश किया गया। इस दौरान खरड़ पुलिस के साथ अमृतसर पुलिस भी साथ रही।  अमृतसर पुलिस ने मानसा अदालत से राणा कंधोवालिया मर्डर केस का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया। इस निर्माण के तहत हमसे पुलिस को 24 घंटों के भीतर अमृतसर अदालत में लॉरेंस को पेश करना था। जिसके बाद पुलिस ने आज सुबह लॉरेंस को अमृतसर अदालत में पेश करके उसका रिमांड हासिल किया। हालांकि पुलिस ने अदालत से लॉरेंस का 14 दिन का रिमांड मांगा था लेकिन अदालत ने उन्हें 8 दिन का ही रिमांड दिया है।