प्रो. राम कुमार ने ललड़ी में 20 लाख से बनने वाले ट्यूबवैल का किया भूमिपूजन

प्रो. राम कुमार ने ललड़ी में 20 लाख से बनने वाले ट्यूबवैल का किया भूमिपूजन

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज ग्राम पंचायत ललड़ी में लगभग 20 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे पीने के पानी के ट्यूबवेल का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के पिछले साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में ललड़ी गांव में चौथा ट्यूबवैल लगने जा रहा है।

प्रो. राम कुमार ने कहा कि पीने के पानी की स्कीमों पर हरोली विस क्षेत्रों में करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, ताकि स्थानीय निवासियों को साफ पीने का पानी मिल सके। इसके अतिरिक्त सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए भी प्रदेश सरकार ने अनेकों कदम उठाएं हैं, ताकि किसानों को भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए ही प्रदेश सरकार बीटन में 2.87 करोड़ रुपए की लागत से गौ-अभ्यारण्य बना रही है।

उन्होंने कहा कि गौ-अभ्यारण्य 540 कनाल भूमि पर बनाया जा रहा है, जिसमें 6 शैड बनाए जाएंगे और चार किमी लंबी बाड़बंदी की जाएगी, जिसमें 500 से अधिक बेसहारा गौवंश को रखने की सुविधा मिलेगी। सरकार के इस कदम से जहां किसानों फिर से खेती बाड़ी से जुड़ेंगे, वहीं सड़क से बेसहारा गौवंश को हटाकर उन्हें आश्रय प्रदान किया जाएगा। 

इस मौके पर पंचायत प्रधान अशोक कुमार, उप-प्रधान रघुबीर सिंह, पंचायत समिति सदस्य होशियार सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष संयोगिता, युवा मोर्चा अध्यक्ष रजत राणा, प्रवीण शर्मा, हरदयाल धीमान व गुरदयाल सिंह अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।