देहात पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले और हैरोइन सहित 3 को किया गिरफ्तार..

देहात पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले और हैरोइन सहित 3 को किया गिरफ्तार..

जालंधर (वरुण)। देहात थाना करतारपुर और थाना गोराया की पुलिस ने छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देने वाले और हैरोइन सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान मनजीत सिहं उर्फ कट्टा पुत्र बैध सिंह निवासी हमीरा, संजीव कुमार उर्फ कालू पुत्र मैनुअल मसीह निवासी रिषि नगर करतारपुर, छिंदर पाल उर्फ छिंदी पुत्र रक्खा राम निवासी लांगड़िया के तौर पर बताई गई है। डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि थाना करतारपुर के प्रभारी इंस्पैक्टर रमनदीप ने बताया कि 24 अप्रैल 2022 को विश्कर्मा मार्किट में सोने के गहने, वालियां, कड़ा,अंगूठी, चैनी, छीना झपटी की गई थी। 

जिसमें 4 मई 2022 को थाना करतारपुर में एक महिला से खलीफा गेट प्रीतु की चक्की के निकट सोने की गहनों की वारदात को अंजाम दिया गया था। मनजीत सिंह और संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से वालियां और एक मोटरसाइकिल PB08CW 8498 बरामद किया गया है। इसी तरह डीएसपी हरलीन सिंह ने बताया कि थाना गोराया के प्रभारी कंवरजीत सिहं ने पुलिस टीम सहित नहर पुली तनैहरा के निकट नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान शक के अधार पर सब इंस्पैक्टर जगदीश राज ने एक युवक को काबू किया। जिसने अपनी पहचान छिंदरपाल उर्फ छिंदी बताई। उसके हाथ में मोमी लिफाफा था। तलाशी लेने पर उसमें से हैरोइन निकली। वजन करने पर हैरोइन 10 ग्राम आंकी गई।