बीबीएन के लोगों को मिलें चंडीगढ की तर्ज पर सुविधाएंः कविंद्र सिंगला

बीबीएन के लोगों को मिलें चंडीगढ की तर्ज पर सुविधाएंः कविंद्र सिंगला

बीबीएन के लोगों को मिलें चंडीगढ की तर्ज पर सुविधाएंः कविंद्र सिंगला

मोतिया समूह के चेयरमैन ने कहा कि सैंकडों लोगों को मिलेगा रोजगार

मौरिस स्कवेयर शॉपिंग एंड एंटरटेनमेंट माल का शुभारंभ पवन बंसल ने किया

यूवी सिंगर के लाईव शो पर देर शाम तक झूमे युवा-अशोक गर्ग

बददी/सचिन बैंसल। औद्योगिक नगर बददी के नेशनल हाईवे पर मोतिया प्लाजा में स्थापित आलीशान शॉपिंग माल मोरिस स्कवेयर माल का शुभारंभ रविवार को मोतिया ग्रुप के चेयरमैन पवन बंसल ने किया जबकि विशेष अतिथि के तौर पर एसएस जैन सभा के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद गर्ग ने शिरकत की। इस दौरान सिने जगत की हस्तियां उपस्थित रहीं तो मास्टर शैफ शिप्रा खन्ना भी विशेष तौर पर हाजिर रही।  यूवी सिंगर लाईव शो प्रदर्शित किया। शॉपिंग माल का शुभारंभ करने के बाद मोतिया समूह के चेयरमैन पवन बंसल ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है हिमाचल के दो उद्यमी परिवारों ने इतना बढिया शॉपिंग एंड एंटरटेनमेंट मॉल तैयार किया। 

उन्होने कहा कि इस मॉल के माध्यम से सैंकडों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिला है। शापिंग माल के संचालक दीपेंद्र सिंगला, कविंद्र सिंगला ,अशोक गर्ग व विनोद गर्ग ने बताया कि रविवार को यहां पर कपडों का विश्व प्रसिद्व ब्रांड मैक्स का भी आगाज हो गया जिसमें खरीददारी करने के लिए लोगों का भारी हजूम उमड़ा। सैलिब्रिटी गैस्ट के रुप में मास्टर शैफ शिप्रा खन्ना उपस्थित रहीं जिन्होने पंसदीदा भोजन को लेकर टिप्स दिया।  यूवी सिंगर स्पाटू (सोलन) के रहने वाले हैं जिनका मूल घर जिला कांगडा में है ने एक से बढक़र एक गीत सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।  उनका दबंग फिल्म में गाना गाया गीत चिपका ले सैंया फैवीकाले से काफी पसंद किया गया।  इसके अलावा क्या क्या कूल हैं हम में भी अधिकांश गाने भी यूवी सिंगर ने ही गाए और वो युवाओं का उनके प्रति जबरदस्त आकर्षण रहा।  इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान जसवंत रॉय, राजेंद्र प्रसाद गर्ग, सुभाष गर्ग, सुनील गर्ग, दीपक कोहली, पार्षद सुरजीत चौधरी, रोड सेफटी कलब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सचिव सतीश ढूंढवा, अग्रवाल सभा के प्रधान राजेश जिंदल, पवन जिंदल, सुमन जिंदल, मनमोहन भुटानी, डा मुकेश मल्होत्रा, प्रेस कलब प्रधान राजेंद्र चौधरी,  अमित बधवा, चिंतन कुमार चौधरी, डा श्रीकंात शर्मा व हरबंस राणा सहित कई लोग उपस्थित थे।