Phagwara: Ekam Collection का संचालक निकला अफ़ीम तस्कर, 3 साथियों सहित गिरफ्तार 

Phagwara: Ekam Collection का संचालक निकला अफ़ीम तस्कर, 3 साथियों सहित गिरफ्तार 

जालंधर (वरूण)। कपूरथला के एसएसपी राज बचन सिंह संधू के दिशा निर्देशों पर एसपी जगजीत सरोया और एसपी एचपीएस परमार की अगुवाई में सीआईए स्टाफ की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित तस्कर और उसके 3 करिंदो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ सनी पुत्र मोहन सिंह वासी चाहल नगर फगवाड़ा बलवंत राय उर्फ का को पुत्र रतन चंद वासी खेड़ा कॉलोनी, धरम वीर पुत्र ओमप्रकाश, सतपाल संधू पुत्र श्रवण संधू दोनों धधर मोहल्ला फगवाड़ा के तौर पर बताई जा रही है।

जानकारी देते हुए एसएसपी संधू ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी सिकंदर सिंह और उनकी टीम हदियाबाद चौक पर मौजूद थे तभी उन्हें सूचना मिली की आरोपी सनी और उसके साथी फगवाड़ा और उसके आसपास के इलाकों में ग्राहकों को अफीम सप्लाई करने का कारोबार करते हैं। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए  पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी सनी और उसके करिंदो को 5 किलो अफीम सहित काबू कर लिया। आरोपी सन्नी फगवाड़ा के गौशाला बाजार में एकम कलेक्शन चलाता है और पकड़े गए बाकी आरोपी उसकी दुकान पर काम करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।