आग से जली प्रवासी कामगार की झुगी

झुगी में रखा सामान व नकदी जलकर राख

आग से जली प्रवासी कामगार की झुगी

बददी/सचिन बैंसल। बद्दी के किशनपुरा पंचायत के दासो माजरा में एक प्रवासी कामगार की झुगी जल कर राख हो गई। जिस पर यह आग लगी उस दौरान कामगार खेत में गया हुआ था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से डेढ लाख रुपये  की संपत्ति  का नुकसान हुआ है। आग लगने का कराण अज्ञात बताया जा रहा है।

यह हादसा दोपहर बाद साढ़े तीन बजे हुआ। प्रवासी कामगार राज मुखिया ने दासो माजरा में अपनी झुगी बना रखी थी। स्वयं किसानों की जमीन को ठेके पर लेकर उसमें सब्जी उगाने का कार्य करता है। शनिवार दो भी वह दोपहर बाद खेत में गया हुआ था। इस बीच उसकी झुगी में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी स फैली की उसके झुगी में रखा खाने पीने का सामान, बर्तन, कपड़े व नकदी भी जल कर राख हो गई।

फायर आफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि उन्हें साढ़े तीन बजे सूचना मिली थी सूचना मिलते ही उन्होंने प्रशामक नरायण सिंह व राज कुमार को मौके पर भेजा और पानी डाल कर आग पर काबू पाया। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग से झुगी जल चुकी थी लेकिन आग खेतों में लगी झाडिय़ों में फैल गई थी जिसे दमकल विभाग ने पानी डाल कर शांत किया। उन्होंने बताया कि आग से डेढ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।