नई दिल्ली। जियो फाइबर 5 सितंबर को लॉन्च होगा। जियो फाइबर के प्लान 700 रुपये से शुरू होगा। मुकेश अंबानी ने एजीएम में बताया कि इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस होगी। जियो फाइबर सर्विस का सबसे सस्ता प्लान 700 रुपये से शुरू होगा। टॉप प्लान 10,000 रुपये होगा। रिलायंस की 42वीं सालाना बैठक (AGM) मुंबई में शुरू हो गई है। मुकेश अंबानी ने एजीएम में बताया की साउदी अरामको रिलायंस में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए निवेश करेगा। इस बैठक में कंपनी Jio Giga Fiber ब्रॉडबैंड सेवा 5 सितंबर को लॉन्च करेगी।