जालंधर : जाली वीजा लगवाने के मामले में Saar Enterprises का मालिक गिरफ्तार

जालंधर : जाली वीजा लगवाने के मामले में Saar Enterprises का मालिक गिरफ्तार

जालंधर (वरुण)। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एजेंटों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुर्तगाल का जाली वीजा थमा कर ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट को पुलिस ने काबू कर लिया है। ठग कोई और नहीं बल्कि सार इंटरप्राइजेज का मालिक संजय शर्मा ही निकला है।ठगी के आरोपों के बाद तीन महीने पहले पुलिस कमिश्नर जालंधर की ही शिकायत पर तत्कालीन डीसी घनश्याम थोरी ने सार इंटरप्राइजेज का कंसल्टैंसी का लाइसेंस रद कर दिया था। इसके बाद सार इंटरप्राइजेज के मालिक संजय शर्मा ने ठगी के लिए इमी नामक नई कंपनी बना ली थी। ठगी की दुकान बिना लाइसेंस के नए बैनर के नीचे शुरु कर दी थी। 

पिछले दिनों फतेहगढ़ साहिब न अन्य शहरों से आए युवकों ने संजय शर्मा के आफिस में आकर जाली वीजा को लेकर जब शिकायत की थी तो वह उनसे झगड़ने लगे थे। संजय ने यहां तक धमकी दे डाली थी कि जो करना है वह कर लो। कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद युवकों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी थी। 

पुलिस ने दफ्तर में जाकर युवकों और ठग एजेंट संजय को थाने में ले आई थी। थाने में आकर युवकों की शिकायत पर पुलिस ने संजय के खिलाफ जालसाजी के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और जाली वीजा देकर लाखों रुपये ठगने के लिए भारतीय दंड संहिता की 406 के तहत मामला दर्ज किया है। 

थाना प्रभारी नवीं बारादरी अनिल कुमार ने बताया कि युवकों की शिकायत के बाद ठग एजेंट संजय के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ठग एजेंच के खिलाफ पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं और पुलिस और कहां-कहां पर किस-किस से इस एजेंट ने ठगी की है इसका भी पता लगाया जा रहा है। 

युवकों ने कहा पांच लेकर थमाया था जाली वीजा

फतेहगढ़ साहिब से आए दो युवकों बिक्रमजीत औऱ परमप्रीत ने बताया कि उन्होंने सार इंटरप्राइजेज जो कि अब इमी के नाम से चल रही थी में विदेश जाने के लिए संपर्क किया था। पहले इन्होंने एक लाख रुपया ऑफऱ लेटर देने की एवज में लिया। युवकों ने कहा कि एक लाख रुपये की पेमेंट उन्होंने चैक के माध्यम से की थी। इसके बाद सार इंटरप्राइजेज ने उन्हें वाट्स एप पर वीजे की कापी भेजी। वीजे की कापी भेजने के बाद कहा कि चार लाख रुपया और जमा करवाओ। चार लाख रुपया भी जमा करवा दिया। 
युवकों ने कहा जब उन्होंने वीजा चैक करवाया तो वह जाली निकला। इसके बाद जब सार इंटरपाइजेज में आकर संजय को कहा कि वीजा जाली है तो वह पहले मानने को तैयार नहीं थे। बाद में वह बहस करने लगे और धमकियों पर आ गए कि जो करना है वो कर लो। जहां मर्जी शिकायत कर लो कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।