घर में पिटबुल डॉगी रखने वालों के लिए जरूरी खबर, नगर निगम ने दी चेतावनी 

घर में पिटबुल डॉगी रखने वालों के लिए जरूरी खबर, नगर निगम ने दी चेतावनी 

घर में पिटबुल डॉगी रखने वालों के लिए जरूरी खबर, नगर निगम ने दी चेतावनी 

वाराणसी. राजधानी लखनऊ में पालतू डॉगी पिटबुल द्वारा अपने मालकिन की जान लेने की घटना के बाद पालतू कुत्तों को रखने वालों को रजिस्ट्रेशन न करवाना अब महंगा पड़ने वाला है. वाराणसी में नगर निगम ने इसकी तैयारी करते हुए पेनाल्टी का ऐलान कर दिया है. जिसे जल्द लागू भी कर दिया जाएगा. नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग ने इसके लिए प्लान भी तैयार कर लिया है, जो कि लापरवाही करने वाले मालिकों के ऊपर भारी पड़ने वाला है.

शहरी इलाकों में कमोबेश सभी घरों में पालतू कुत्तों को रखने का क्रेज देखा जाता है. कभी-कभी ये कुत्ते खतरनाक साबित होते हैं. ऐसे में वाराणसी नगर निगम ने पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन को लेकर पिछले 2 महीनों से अभियान चलाया है, लेकिन इसमें तेजी अभी तक नहीं देखी जा रही है. जिसे लेकर नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग ने अब अर्थदंड का ऐलान कर दिया है. 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा लेने का समय देने के बाद विभाग क्षत्रों में भ्रमण कर पालतू कुत्तों के रखने वालों का पता लगाते हुए उनसे रजिस्ट्रेशन कागज मांगेगी. अगर परिवार ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया होगा तो 500 रूपये पेनाल्टी देना होगा.

पशु चिकित्सा विभाग के अजय सिंह ने बताया कि विभाग ने इसके लिए 5 सदस्यीय टीम भी गठित की है. ये टीम लगातार शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर पालतू कुत्तों को रखने वालों का लिस्ट बनाएगी. जो यह भी देखेगी कि किसने रजिस्ट्रेशन करवाया और किसने नहीं. टीम के रिपोर्ट के आधार पर लापरवाह परिवार के ऊपर आर्थिक दंड लगाया जाएगा. बता दें कि लखनऊ की घटना के बाद रजिस्ट्रेशन को लेकर जागरूकता तो देखी जा रही है, लेकिन अभी भी आंकड़ों के अनुसार पालतू कुत्तों को रखने वाले लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. ऐसे में नगर निगम पशु चिकित्सा विभाग को अर्थदंड का ऐलान करना पड़ा है.