जालंधर (वरुण)। खाद्य पदार्थों की दुकानो में खाने के सामान की घटिया चीजें बेचने की शिकायत पर डीएचओ एस.एस. नांगल, फूड इंस्पैक्टर राशु महाजन और राबिन कश्यप ने कारवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें वहां सैंपल भरे गए।
घई बेकरी पश्चात इसके अलावा बीएमसी चौक, जवाहर नगर में छापेमारी करके 8 सैंपल भरे गए, जिसके बाद पूरी टीम न्यू जवाहर नगर के ला पिनो पिज़्ज़ा पर भी छापेमारी करने पहुंची।
जिला फ़ूड अधिकारी एस.एस. नांगल ने बताया कि उन्हे डिप्टी कमिश्नर से एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें निम्न स्तर के खाद्य पदार्थों की बिक्री की जा रही थी। जिसके चलते आज यह रेड की गई है और जिंजर जूस और मशरुम के सैंपल भरे गए हैं। घई बेकरी में खाने की चीज़ों के सैंपल भरे गए। जिन्हें चंडीगढ़ की लैबोरेटरी में टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा। रिपोर्ट आने के बाद कारवाई की जाएगी।