सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में घटा ड्रॉप आउट रेटः वीरेंद्र कंवर

सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में घटा ड्रॉप आउट रेटः वीरेंद्र कंवर

वीरेंद्र कंवर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 280 मेधावियों को वितरित किए निशुल्क लैपटॉप

ऊना/सुशील पंडित। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समूर कलां में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 280 मेधावी विद्यार्थियों को श्रीनिवासा रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत फ्री लैपटॉप वितरित किए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मंडी में हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मुख्यतिथि रहे। समूर स्कूल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया और जिसे उपस्थित सभी व्यक्तियों ने देखा। 


मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलने की बधाई देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने शिक्षा सुधार के लिए व्यापक प्रयास किए हैं, जिससे ड्रॉप आउट रेट कम हो गया है। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों को जहां निशुल्क लैपटॉप प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें पढ़ाई में सुविधा हो, वहीं छात्रवृति योजनाएं भी चलाई जा रही है। बच्चों को स्कूलों में मिड डे मील भी प्रदान किया जा रहा है। 
कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में भी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की हुई है। बंगाणा कॉलेज में एमए, पीजीडीसीए तथा एनसीसी के तीनों विंग खोले गए हैं। कई स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया है और यहां पर सुविधाओं का विस्तार किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को सुविधा हो रही है। बंगाणा में उप-रोजगार कार्यालय भी खोला गया है, ताकि युवाओं को पंजीकरण के लिए ऊना न जाने पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आया है और इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। 
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम, बंगाणा पंचायत समिति के अध्यक्ष देवराज शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, उप-निदेशक उच्च शिक्षा जनक सिंह, उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्कूल के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 
तानिया सैणी को मिला सीएम से बात करने का अवसर
लाइव कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा तानिया सैणी को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से बात करने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने तानिया से कहा कि लैपटॉप मिलने की बधाई, अब इस लैपटॉप से कैसे फायदा उठाएंगी। इस पर तानिया ने कहा कि वह कंप्यूटर साइंस में बीटैक कर रही हैं और कोडिंग में लैपटॉप की मदद मिलेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूछा कि ऑफलाइन पढ़ाई अच्छी थी या ऑनलाइन। जिस पर तानिया ने कहा कि ऑफलाइन पढ़ाई बेहतर है। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, लेकिन सरकार ने उसकी भरपाई करने के लिए ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था की थी, लेकिन कोविड की स्थिति सामान्य होने के बाद दोबारा कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह भी पूछा कि पढ़ाई में आपकी मदद पापा करते हैं, या मम्मी। जिस पर तानिया सैणी ने कहा कि मम्मी पढ़ाई में मदद करती हैं। इस पर सीएम ने कहा कि सारे घरों की यही कहानी है। मम्मी ही पढ़ाई में बच्चों की मदद करती हैं और पापा बाहर के कामों में व्यस्त रहते हैं।