सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट, जाने लेटेस्ट रेट....

सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट, जाने लेटेस्ट रेट....

सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट, जाने लेटेस्ट रेट....

नई दिल्ली। सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार ग्लोबल स्तर पर कम कीमतों के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 321 रुपये की गिरावट के साथ 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 51,591 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में 874 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ चांदी की कीमत 60,745 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 61,619 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,858 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 21.54 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कोमेक्स में हाजिर सोने की कीमतों में 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ सोने की कीमतों में कमजोर कारोबार हुआ।

कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 161 रुपये की गिरावट के साथ 51,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 161 रुपये या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जिसमें 14,291 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदों की कटान को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1,866.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

कम मांग के कारण कारोबारियों ने अपना दांव कम किया, जिससे सोमवार को चांदी की वायदा कीमत 777 रुपये की गिरावट के साथ 61,152 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का जुलाई डिलीवरी का अनुबंध 777 रुपये या 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,152 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा, जिसमें 13,141 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 21.64 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।