जालंधर (वरुण अग्रवाल)। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशानिर्देश अनुसार एडीसीपी परमिन्दर सिंह भंडाल की निगरानी में एसीपी दलवीर सिंह बुट्टर की हिदायतों पर थाना 2 के प्रभारी कुलबीर सिंह ने चोरी और लूटपाट के मामलों में 4 चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आरती पत्नी लखन, रेश्मा पत्नी शिधान, माला पत्नी अशोक वासी गांव रायपुर जिला छतीसगढ़ जो अभी दानामंडी जगरांव के तौर पर बताई जा रही है। शिकायतकर्ता राम किशन पुत्र भाग राम वासी मकसूदां ने एएसआई गुरशरण सिंह को शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह वर्कशाप चौक के नजदीक आया तो उसके हाथ में पकड़ा पर्स उक्त महिलाओं ने लूट लिया। जिसे पुलिस ने उक्त आरोपी महिलाओं से पर्स को 6000 रूपये सहित बरामद कर लिया है। इसी तरह पटेल चौक के नजदीक से गुप्त सूचना के आधार पर सन्नी कुमार पुत्र चंद्रभान वासी भार्गव कैंप को चोरी की एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।