पानी की संभाल और हरियाली नीचे क्षेत्रफल बढ़ाने पर दिया ध्यान.. जालंधर(वरुण):-जिले में पानी और वातावरण संभाल की तरफ बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय पैनल की टीम ने जल शक्ति अभियान के अंतर्गत जालंधर में अलग-अलग गाँवों में पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की। वन रेंज अधिकारी रजिन्दर कुमार और दविद्रपाल सिंह और केंद्रीय पैनल के सदस्य जो जल शक्ति अभियान के डायरैक्टर रक्षा पी.सी.गुप्ता और सायंस्टिस्ट श्री रवि अग्रवाल की तरफ से गांव पंडौरी जागीर, भटूरा, भंडाल, रुड़कां कलां और अन्य गांवों में पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जानकारी देते हुए वन अधिकारी ने बताया कि विभाग की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के वें प्रकाश पर्व को समर्पित प्रत्येक गाँव में 550 पौधे लगाए जा रहे हैं।
इस अभियान के अंतर्गत राज्य के वातावरण अनुकूल अलग-अलग प्रकार के परम्परागत पौधे लगाने की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर आधिकारियों ने लोगों के साथ बातचीत दौरान बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में पानी और हरियाली नीचे क्षेत्रफल को बढ़ाना है। जिला निवासियों को जालंधर को साफ सुथरा, हरा भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने का न्योता देते हुए उन्होनें कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाने की लोग अभियान को चलाना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हरियाली नीचे कम हो रहा क्षेत्रफल चिंता का विषय है जो कि मानवीय स्वास्थ्य और वातावरण के लिए बहुत घातक है। उन्होंने कहा कि यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जिले को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हर एक व्यक्ति की तरफ से अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएँ। इस नेक कार्य में लोगों के भरपूर सहयोग की मांग करते उनको न्योता दिया कि अपनी, आने वाली पीढ़ीयों के बेहतर भविष्य के लिए पौधे लगाने उपरांत उन की सही तरीके से देख-रेख को यकीनी बनाया जाये। इस अवसर पर ब्लॉक वन अधिकारी प्रितपाल सिंह, बीट इंचार्ज मलकीयत सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।