पंजाब में फिर बजा चुनावी बिगुल, संगरूर में होगी आप की बड़ी परीक्षा

पंजाब में फिर बजा चुनावी बिगुल, संगरूर में होगी आप की बड़ी परीक्षा

पंजाब में फिर बजा चुनावी बिगुल, संगरूर में होगी आप की बड़ी परीक्षा

चंडीगढ़। पंजाब में एक बार फिर चुनावी बिगुल बज गया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान द्वारा लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के कारण संगरूर में उप चुनाव होगा। विधान सभा की तरह ही इस बार यह पहला मौका होगा जब लोक सभा के उप चुनाव के लिए चार प्रमुख राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में होगी लेकिन सबसे बड़ी परीक्षा सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को देनी होगी। 

पंजाब में सरकार बनने के तीन माह 13 दिन बाद संंगरूर सीट के उपचुनाव के लिए मतदान होगा। आम आदमी पार्टी ने विधान सभा चुनाव में 92 सीटों को जीत कर सभी विपक्षी पार्टी को धूल चटाई थी। ऐसे में इस उप चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा दबाव भी आम आदमी पार्टी पर होगा। हालांकि प्रत्याशी को लेकर अभी तक किसी भी पार्टी ने पत्ते नहीं खोले है।

बता दें कि संगरूर लोक सभा सीट पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लगातार दो चुनाव जीते थे। 2019 में भगवंत मान ही एक मात्र ऐसे प्रत्याशी थे जिन्होंने लोक सभा में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। 2014 में आप के चार सांसद थे। अहम बात यह है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह क्षेत्र और दो बार लगातार लोकसभा का चुनाव जीतने के कारण आम आदमी पार्टी पर इस सीट को पुन: जीतने का अत्यधिक दबाव रहेगा।