जालंधर कैंट (गुलाटी)। लोक सभा चुनावों में सभी पार्टियों के नेताओं में मन मुटाव की चर्चाएं अकसर देखने को मिल ही जाती हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी के महिन्दर सिंह केपी टिकट न मिलने के कारण लम्बे समय से पार्टी हाई कमान से नाराज दिख रहे थे। जबकि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के आने के बाद वह मान भी गए और चौधरी के प्रचार में जुट गए, लेकिन मन से वह अभी पार्टी से अंदरूनी तौर पर नाराज दिख रहे हैं, हालांकि उन्हें आदमपुर में चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करते दो बार देखा गया, लेकिन उनके चेहरे पर उदासी साफ झलकती दिखाई दे रही थी। इसी तरह काकू आहलूवालिया और विक्रमजीत सिंह चौधरी के बीच में विचारीक मतभेद भी चल रहे थे, जिसे दूर करने के लिए चौधरी साहब आहलुवालिया के निवास स्थान पर पहुंचे हैं, चाहे मतभेदों को सीनियर कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर दूर कर दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि अंदर से नाराज नेता चौधरी के लिए अंदरूनी तौर पर मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।