तिहाड़ जेल का डिप्टी सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार

तिहाड़ जेल का डिप्टी सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के अंदर 3 अगस्त 2021 को गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या के मामले में सीबीआई ने तिहाड़ जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट नरेंद्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. जेल नंबर 3 के अंदर बन्द गैंगस्टर मृतक अंकित गुर्जर के परिजनों ने आरोप लगाया था कि जेल के अंदर प्रोटेक्शन मनी मांगने का विरोध करने पर कुछ कैदियों ने उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में डिप्टी सुपरिटेंडेंट का भी नाम सामने आया था, जिसके बाद 5 मई को सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि बागपत के ग्राम खैला निवासी अंकित उर्फ बाबा पुत्र विक्रम चांदीनगरथाना का हिस्ट्रीशीटर था. अंकित के खिलाफ हत्या और रंगदारी समेत विभिन्न धाराओं के 16 मुकदमें दर्ज थे. अंकित को अगस्त 2020 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली तिहाड़ जेल में साल भर पहले अंकित की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई थी. इसके बाद अंकित के भाई ने आरोप लगाया था कि जेल का स्टाफ कुछ समय से अंकित को परेशान कर रहा था. साथ ही अंकित की बेहरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार 2012 में अंकित अपराध की दुनिया में शामिल हुआ था. इसके बाद उसने कई अपराधों को अंजाम दिया।

अंकित का शव बैरक नम्बर तीन में मिला था. जानकारी मिली थी कि मौत से एक दिन पहले अंकित के पास से मोबाइल बरामद हुआ था और इस कारण अंकित की जेल अधिकारी से हाथापाई हुई थी. अंकित के परिवार का कहना था कि हाथापाई के बाद अंकित को काफी पीटा गया था. इससे उसे गंभीर चोटें आई थीं और उसे हॉस्पिटल भी ले जाया नहीं गया, जिससे उसकी अगले दिन मौत हो गई. वहीं, पुलिस का कहना था कि जेल में अंकित का कैदियों से झगड़ा हो गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई।