पंजाबः गन कल्चर के गानों पर CM मान ने जताई चिंता, गायकों से की ये अपील...

गैंगस्टरवाद को लेकर सीएम भगवंत मान ने चिंता जताई है

पंजाबः गन कल्चर के गानों पर CM मान ने जताई चिंता, गायकों से की ये अपील...

चंडीगढ़. पंजाबी गायकों के गानों में गन कल्चर और गैंगस्टरवाद को लेकर सीएम भगवंत मान ने चिंता जताई है. उन्होंने पंजाबी गायकों से अपील की है कि वे अपने गीतों के द्वारा समाज में हिंसा, नफरत और दुश्मनी को भड़काने से गुरेज करें. उन्होंने कहा कि हम पहले तो गायकों को ऐसे रुझान को आगे न बढ़ाने की अपील करते हैं, अगर वे नहीं मानते हैं, तो सरकार उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी. मान ने गायकों को न्योता दिया कि वह ऐसे गीतों के द्वारा समाज विरोधी गतिविधियों को तूल देने की बजाय पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के मूल्यों पर चलते हुए भाईचारे, शांति और सद्भावना की जड़ों को और मजबूत करने के लिए योगदान दें.

भगवंत मान ने इन गायकों को कहा कि वह पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को प्रफुल्लित करने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि यह हमारा फर्ज बनता है कि ऐसे गायकों को अपने गीतों के द्वारा हिंसा फैलाने की इजाजत न दी जाये जो अक्सर नौजवानों, खास कर जल्दी प्रभावित होने वाले बच्चों को बिगाड़ते हैं.

बता दें कि जश्न के कार्यक्रमों में शराब, ड्रग, हिंसा और हथियारों की महिमा करने वाले गानों को बजाए जाने पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है. इसके बावजूद ऐसे गानों को कई समारोहों में चलाया जाता है. कई बार इस तरह के मामले सामने आने पर हाईकोर्ट सरकार को तलब भी कर चुका है. यहां तक कि ऐसे गानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए हाईकोर्ट ने 2017 में सरकार को एक नीति बनाने के आदेश भी जारी किए थे.