चोरों ने ऊना वालों की नींद उड़ाई
ऊना/सुशील पंडित : ऊना में क्राइम का ग्राफ पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ने लगा है। सबसे पहले चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले दिनों नंगड़ा, मलाहत, हरोली में चोरों ने घरों पर धावा बोला। अब किसी की गाड़ी से लैपटॉप चोरी हो रहा है। किसी महिला के गले से सोने की चेन लेकर शातिर फरार हो रहे हैं। किसी ठेकेदार की साइट से शटरिंग की प्लेटें गायब हो रही हैं। किसी स्कूल प्रिंसिपल के गेट के बाहर से स्कूटर चोरी हो जाता है। कोई तालाब की ग्रिलें उखाड़ रहा है। नई सरकार आने के बाद सिस्टम में हुई हलचल का फायदा उठाते हुए चोरों ने ऊना वासियों की नींद उड़ा रखी है। पुलिस ने इन सभी मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले दो दिनों में चोरी की कुछ घटनाएं इस रिपोर्ट में पढ़ेंः
रक्कड़ कॉलोनी में गाड़ी से लैपटॉप चोरी
वीरवार को रक्कड़ कॉलोनी में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए व्यक्ति की कार से कोई लैपटॉप चोरी करके ले गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत विहार रक्कड़ कॉलोनी के ही रहने वाले मोहिंदर लाल पुत्र स्व. दीनानाथ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि जैसे ही वह शादी के समारोह से वापस आया तो उसने देखा उसकी गाड़ी में रखा लैपटॉप गायब है। उसे शक है कि वहीं से किसी ने उसकी गाड़ी खोल लैपटॉप चुरा लिया है।
घंडावल से शटरिंग की प्लेटें चोरी
घंडावल में सरकारी ठेकेदार परमिंदर सिंह पुत्र राजिंदर सिंह निवासी बहडाला ने निर्माण स्थल से शटरिंग की प्लेटें चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। परमिंदर ने बताया है कि घंडावल में एक शैड का कार्य लगा हुआ था। बुधवार को लेबर ने शटरिंग की प्लेटें खोलकर किनारे पर रख दीं और छुट्टी कर चले गए। अगली सुबह आकर देखा तो प्लेटें गायब थीं। हमें शक है कि रात को चोरों ने सारी प्लेटें चुरा ली हैं।
गुरुकुल स्कूल की प्रिंसिपल का स्कूटर चोरी
अम्ब के प्रतिष्ठित गुरुकुल स्कूल की प्रिंसिपल का स्कूटर चोरी होने का समाचार प्राप्त हो रहा है। प्रिंसिपल मैडम ने अपनी शिकायत में बताया है कि वीरवार शाम के समय उन्होंने अपना स्कूटर एचपी 39सी-7804 गेट के बाहर खड़ा किया था। जब वह सुबह वापस आकर देखती हैं तो स्कूटर गायब हो चुका था।
सोने की चेन ले उड़े स्नैचर
वीरवार को धुग्गे कुंगडत गांव में अपने रिश्तेदारों के घर जा रही एक महिला जैसे ही गांव में पहुंचती है तब तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार आते हैं और उसके गले में पहनी लॉकेट वाली सोने की चेन लेकर उड़न-छू हो जाते हैं।
———————————————