सोने-चांदी के खरीदारों को बड़ा झटका, आज इतने रुपये बढ़ गए रेट...

सोने-चांदी के खरीदारों को बड़ा झटका, आज इतने रुपये बढ़ गए रेट...

सोने-चांदी के खरीदारों को बड़ा झटका, आज इतने रुपये बढ़ गए रेट...

नई दिल्ली। अगर आप सोना या चांदी खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. कई द‍िन की उठा-पटक के बाद शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी गई. दूसरी तरफ मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज पर शुक्रवार को म‍िला-जुला रुख रहा. यहां सोने के भाव में मामूली ग‍िरावट और चांदी में तेजी देखी गई.

शुक्रवार शाम के समय मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव मामूली ग‍िरावट के साथ 50,865 रुपये पर पहुंच गया. वहीं एमसीएक्‍स पर चांदी का रेट हल्‍की तेजी के साथ शाम के समय 62448 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग्राम पर देखा गया.

इंड‍िया बुल‍ियन एंड ज्‍वैलर्स एसोस‍िएशन की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार शाम के समय 24 कैरेट वाला सोना करीब 270 रुपये की तेजी के साथ 51204 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी का भाव 62538 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को दाम में भले ही तेजी आई हो लेक‍िन यह र‍िकॉर्ड लेवल से 5 हजार रुपये कम पर चल रहा है. एक्‍सपर्ट सोने की खरीदारी के ल‍िए सही समय होने की बात कह रहे हैं.

IBJA के अनुसार शुक्रवार को 23 कैरेट वाला सोना 50999 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 46903 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर चल रहा है. इसी तरह 20 कैरेट वाले सोने का भाव 38403 रुपये और 14 कैरेट 29954 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. आपको बता दें IBJA के रेट से अलग 3 प्रत‍िशत जीएसटी देना होता है.