धरने में जा घुसा आर्मी का ट्रक, बाल-बाल बचे किसान, पुलिस की वाटर कैनन गाड़ी को पहुंचा नुकसान, बाहर खड़ी ट्रालियों औऱ बैरिगेट से टला हादसा  

धरने में जा घुसा आर्मी का ट्रक, बाल-बाल बचे किसान, पुलिस की वाटर कैनन गाड़ी को पहुंचा नुकसान, बाहर खड़ी ट्रालियों औऱ बैरिगेट से टला हादसा  

फगवाड़ा। फगवाड़ा में शुगर मिल के समने हाईवे पर किसानों ने धरना लगाया हुआ है। धरने में आज सेना का एक ट्रक तकनीकी खराबी के कारण अनियंत्रित होकर धरने में जा घुसा। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। धरने पर बैटे किसान बाल-बाल बच गए। किसानों का बचाव बाहर खड़ी ट्रालिय़ों और पुलिस के लगे बैरिगेट्स के कारण हुआ। 

यदि मौके पर पुलिस के बैरिगेट्स और किसानों की धरना स्थल के बाहर ट्रालियां न खड़ी होती तो सेना का टाटरा ट्रक सीधा धरना स्थल में घुसकर किसानों को कुचल डालता। किसानों ने शुगर मिल के सामने हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस चौकी के पास चौक पर धरना लगा रखा है। हाईवे बंद किया हुआ है। 

लुधियाना से आने वाले वाहन चौक पर शुगर मिल की तरफ बनी सर्विस लेन से होकर दोबारा फिर हाईवे पर जाते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस चौक पर वाहन सर्विस लेन पर मुड़ते हैं वहीं पर सेना का टाटरा ट्रक मुड़ने लगा तो उसकी कटाई तो हो गई लेकिन इसके बाग स्टीयरिंग लॉक हो गया। 

स्टीयरिंग लॉक होने के बाद सेना का ट्रक सीधा धरना स्थल की तरफ ही मुड़ गया। पहले ट्रक चौक पर धरना स्थल के पास ख़ड़ी पंजाब पुलिस की जल तोप (वाटर कैनन वाहन) से टकराया। इसके बाद बाहर खड़ी ट्रालियों से जा टकराया। इसी दौरान ट्रक की स्पीड नियंत्रण में आ गई औऱ ट्रक धरना स्थल पर पुलिस के लगे बैरिगेट्स के साथ टकरा कर रुक गया।  
हादसे के बाद ट्रक में सवार सेना के सूबेदार ने तुरंत प्रभाव से अपने मैकेनिकल विंग और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद जालंधर कैंट से सेना के अधिकारी  मैकेनिकों को लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद ट्रक को टो करके साथ ले गए। इस हादसे में पंजाब पुलिस की जलतोप को नुकसान पहुंचा है।