पंजाब सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला....

पंजाब सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला....

पंजाब सरकार ने लिया एक और बड़ा फैसला....

चंडीगढ़। पंजाब में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी। पहले पड़ाव में 75 क्लीनिक शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। मान ने कहा कि राज्य में गैर कार्यशील सेवा केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में तबदील किया जाएगा।

मान ने कहा कि सेवा केंद्रों की इमारतों को एक ही तरह की छवि दी जाएगी, जिसमें डाक्टर का कमरा, रिसेप्शन-कम-वेटिंग एरिया, फार्मेसी जैसी जरूरतें पूरी करने के साथ स्टाफ और आने वाले मरीजों के लिए अलग शौचालयों की सुविधा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के सचिव को सेवा केंद्रों को अंदर से बढ़िया रूप देने के लिए रूपरेखा बनाने का आदेश दिया, जिससे इनको आसानी से मोहल्ला क्लीनिक में तबदील किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में यह क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे। जिसके बाद सरकार के बड़े चुनावी वादों में से एक मुकम्मल होगा

मान ने सभी की आसान पहुंच के लिए पांच से छह नजदीकी गांवों का एक कलस्टर बनाने और कहीं बीच पड़ती जगह पर मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का भी सुझाव दिया। इससे मोहल्ला क्लीनिक के घेरे में पड़ते ग्रामीण इलाकों के बड़ी संख्या में लोगों को मदद मिलेगी।

मीटिंग के दौरान सीनियर आर्किटेक्ट ने संक्षिप्त प्रजेंटेशन देकर मुख्यमंत्री को इन मोहल्ला क्लीनिक के प्रस्तावित डिजाइन और रूपरेखा के अलग-अलग पहलुओं संबंधी अवगत करवाया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण इलाकों में पहले से ही मौजूद 3000 सब-सेंटरों के नैटवर्क संबंधी जानकारी दी। जिसको कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा कारगर ढंग चलाया जा रहा है, इसलिए उन्होंने इन सब-सेंटरों को भी मोहल्ला क्लीनिक में तबदील करने का प्रस्ताव पेश किया।