आहलुवालिया इंटरप्राइजेज के मालिक के पर लगे नकली समान बेचने के आरोप

आहलुवालिया इंटरप्राइजेज के मालिक के पर लगे नकली समान बेचने के आरोप

आहलुवालिया इंटरप्राइजेज के मालिक के पर लगे नकली समान बेचने के आरोप

जालंधर (वरुण/हर्ष)। फगवाड़ा गेट में स्थित आहलुवालिया इंटरप्राईसेस के मालिक बलजीत सिंह के खिलाफ नकली सामान बेचने का आरोप लगा है । यह आरोप राजवीर कौर निवासी मॉडल हाउस महिला ने लगाए है। इस मामले में जानकारी देते हुए राजवीर ने बताया कि उसने दो साल पहले कृष्णा मार्केट आहलुवालिया इंटरप्राइजेज से 2 AC ओर एक LCD ली थी। लेकिन 3 दिनों के अंदर LCD खराब हो गई।  जब इसकी शिकायत सोनी कम्पनी के हैल्पलाईन पर की गई तो सोनी स्टोर से आए वर्करों से पता चला कि LCD पर लगा मारका ही कंपनी का नहीं है तथा LCD डुप्लीकेट है। जब इस संबंध में दुकानदार से बात की तो वह टालमटोल करने लगा। जिसके बाद इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। मगर पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की।

बेटी के जन्मदिन के लिए खरीदा समान सारा निकला निकली

राजवीर कौर ने बताया उनका मेहनत का कमाया हुआ पैसा व्यर्थ में चला गया। यह सारा सामान उसने अपनी बेटी के जन्मदिन पर गिफ्ट करने के लिए लिया था। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद ना तो दुकानदार के ऊपर कोई कार्यवाही हुई और ना उसे इंसाफ मिला है। बल्कि पुलिस दुकानदार का साथ दे रही है। जबकि उसके पास एलसीडी के बिल तथा दी हुई रकम की भी रसीदें है। 

छवि को खराब करने के लिए रची गई साजिशः बलजीत सिंह

इस संबंध में आहलूवालिया इंटरप्राइजेज के मालिक बलजीत सिंह ने कहा कि बेची गई एलसीडी खराब हो गई थी जिसे रिपेयर करने के लिए कहा था मगर जो शिकायत दी नकली सामान बेचने की दी गई है वह निराधार है।