CM आफिस की फटकार के बाद कांग्रेसी नेता की अवैध कालोनी पर चली डिच, “अफसर निभाते रहे यारी”

CM आफिस की फटकार के बाद कांग्रेसी नेता की अवैध कालोनी पर चली डिच, “अफसर निभाते रहे यारी”

कारवाई की वीडियोग्राफी भेजी जाएगी सीएम आफिस!

बिल्डिंग विभाग में तैनात होगा एक आप “आबजर्वर”

अवैध इमारतों, कालोनियों की सिफारिश करने वाले नेताओं का तैयार होगा रिपोर्टकार्ड!

जालंधर/अनिल वर्मा। पंजाब में पांच साल सत्ता का सुख भोगने वाले कांग्रेसी नेता की अवैध कालोनी पर आज नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने डिच चला दी । यह कालोनी बस्तियात इलाके में घास मंडी के समीप श्मशानघाट के समीप काटी जा रही थी।

यहां अभी कच्ची सड़कें बनाने तथा सीवरेज जोड़ने का काम चल रहा था और प्लाटों को कागजी नक्शे में ही बेचा जा रहा था। मामले में निगम कमिशनर के पास कई शिकायतें पहुंची मगर सीएम दरबार तक पहुंची शिकायत ने एक सप्ताह में ही बिल्डिंग विभाग के अफसरों को बरसों पुरानी यारी छोड़ कर अवैध कालोनी पर डिच चलाने को विवश कर दिया।

आज सुबह एटीपी विकास दुआ ने यह कारवाई करते हुए कहा कि इस कालोनी का नगर निगम कोई नक्शा पास नहीं है और पंजाब सरकार की नोटिफिकेशन अनुसार 19 मार्च 2018 के बाद कोई भी अवैध कालोनी नहीं काटी जा सकती। 

वहीं कारवाई दौरान मौके पर पहुंचे कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने उन्हे जानबूझ कर टारगेट किया है जबकि इलाके में ऐसी दर्जनों अवैध कालोनियों का काम सरेआम चल रहा है।

दूसरी ओर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह इस अवैध कालोनी की कई शिकायतें नगर निगम में कर चुके थे मगर बिल्डिंग विभाग के अफसर इस लिए कोई कारवाई नहीं कर रहे थे कि वह नेता अक्सर उनके दफतर में बैठा रहता था और अफसर कांग्रेसी नेता के साथ अपनी यारी निभाने के चलते अवैध कालोनी को सरंक्षण दे रहे थे।

इसी लिए मामले में कारवाई करने के लिए सीएम आफिस को शिकायत भेजी जिसके बाद निगम के आला अधिकारियों को कारवाई न करने का कारण पूछ कर फटकार लगाई गई। आज दिन चढ़ते ही बिल्डिंग विभाग ने इस कालोनी को तहस नहस कर दिया और मौके की वीडियोग्राफी भी करवाई गई जोकि अब सीएम आफिस भेजी जाएगी।