दिल्ली संभाले आप, शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल देश में अग्रणीः वीरेंद्र कंवर

दिल्ली संभाले आप, शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल देश में अग्रणीः वीरेंद्र कंवर

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान पर पलटवार करते हुए कंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली संभाले और हिमाचल प्रदेश का हित मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार के हाथों में सुरक्षित है। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के सहयोग से हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और कई सर्वे में हिमाचल प्रदेश को देशभर में सर्वश्रेष्ठ आंका गया है, जिसके लिए राज्य को पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की साक्षरता दर 95 प्रतिशत से अधिक है और हम केरल से ही प्रतिस्पर्धा में हैं। इसलिए मनीष सिसोदिया तथ्यों के आधार पर बात करें और बेबुनियाद एवं भ्रामक बयानबाजी न करें। हिमाचल प्रदेश के लोग समझदार हैं और इस प्रकार के तथ्यहीन आरोपों की वास्तविकता से भली-भांति परिचित हैं। चुनाव के दिनों में आम आदमी पार्टी की यह सियासी ड्रामेबाज़ी पूरा देश देख चुका है और हिमाचल प्रदेश की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है। 

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का पर्यटक के तौर पर हिमाचल प्रदेश में स्वागत है, लेकिन पार्टी का देवभूमि में कोई राजनीतिक वजूद नहीं है। आप की हालात इतनी खराब है कि हिमाचल प्रदेश के लिए उन्हें कोई अध्यक्ष तक नहीं मिल रहा।