निगम में आपस में भिड़े एक्सईएन और एसडीओ, फटे कपड़े, एसडीओ सस्पेंड

निगम में आपस में भिड़े एक्सईएन और एसडीओ, फटे कपड़े, एसडीओ सस्पेंड
निगम में आपस में भिड़े एक्सईएन और एसडीओ

चंडीगढ़ : नगर निगम के दो अफसरों के बीच मारपीट हो गई। सोमवार सुबह करीब 11 बजे निगम के एसडीओ अर्जुन पुरी और एक्सईएन अनुराग बिश्नोई आपस में भिड़ गए। दोनों अफसरों के बीच पहले कहासुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई। पूरा मामला एक्सईएन कार्यालय का है। कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक्सईएन के कपड़े फट गए। एक्सईएन ने पुलिस को शिकायत दी है। इस मामले में एसडीओ अर्जुन पुरी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूरे नगर निगम में मारपीट की घटना की चर्चा चलती रही।

इस मामले को लेकर एसडीओ अर्जुन पुरी ने कहा कि मैं उनसे बात करने गया था। कमरे में जाने के बाद एक्सईएन ने बाहर जाने के लिए कहा। यह कहा कि कमरे में कैसे आ गए। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। हमने हाथापाई नहीं की। एक्सईएन ने मेरा कॉलर पकड़ा। उसके बाद मैंने उसे छुड़ाने की कोशिश की। उस दौरान उनका शर्ट मेरे हाथ में आ गया। इसके कारण शर्ट फट गया। वे हमारे बड़े अधिकारी हैं। हमने मारपीट नहीं की है। 

नगर निगम में एक्सईएन और एसडीओ के बीच हुई मारपीट को लेकर जब मेयर सरबजीत कौर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। मारपीट की घटना ठीक नहीं है। यदि किसी को कोई परेशानी है तो वे उनसे मिलते। और बड़े अधिकारी हैं उनसे बात की जा सकती थी। मारपीट की घटना शर्मनाक है। बैठाकर बात करुंगी। मसले बैठकर ही हल होते हैं।