‘मैक्रोनी’ को लेकर महिला ने कंपनी पर ठोका 40 करोड़ का मुकदमा!

‘मैक्रोनी’ को लेकर महिला ने कंपनी पर ठोका 40 करोड़ का मुकदमा!

अमेरिका: यह नया जमाना ‘रेडी टु कुक‘ फूड का जमाना है। लोग खाना बनाने पर मेहनत नहीं करना चाहते. बस ये चाहते हैं कि कुछ ऐसा उन्हें मिल जाए, जिसे बनाने में समय न लगे या 2-4 मिनट का ही समय लगे और वो उसे खाकर अपनी भूख शांत कर लें। मार्केट में ऐसे कई ‘रेडी टु कुक’ फूड आ गए हैं, जिनको लेकर कंपनियां दावा करती हैं कि उन्हें बनाने में बस कुछ ही मिनट लगेंगे।

यह मामला अमेरिका से सामने आया है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. दरअसल, एक महिला ने ‘रेडी टु कुक’ फूड वाली एक कंपनी पर केस कर दिया और वो भी सिर्फ इसलिए कि जितना समय प्रोडकट को बनाने के लिए डिब्बे पर लिखा हुआ था, उतने समय में वो प्रोडक्ट बनकर तैयार नहीं हुआ।

जिस महिला ने केस किया है, वह साउथ फ्लोरिडा की रहने वाली है। महिला ने आरोप लगाया है कि कंपनी गलत तरीके से व्यापार कर रही है. उसने बताया कि कंपनी ने (मैक्रोनी) के डिब्बे पर उसे बनाने के लिए जो समय लिखा है, उसे बनाने में उससे ज्यादा समय लगता है।