नम आंखों से भाजपा ने दी स्वर्गीय प्रवीण शर्मा को श्रद्धांजलि

नम आंखों से भाजपा ने दी स्वर्गीय प्रवीण शर्मा को श्रद्धांजलि

प्रवीण के जीवन से प्रेरणा ले आगे बढ़ना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि: वीरेंद्र कंवर 

हरफनमौला थे राजनीति के प्रवीण: सत्ती

 ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष हिमुडा के उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय प्रदेश भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय प्रवीण शर्मा को  बचत भवन में भारतीय जनता पार्टी जिला ऊना द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री वीरेंद्र कँवर , विधायक राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, उद्योग निगम के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा जिला परिषद के अध्यक्ष नीलम कुमारी व उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे ।सभी ने प्रवीण शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। वहीं श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए वीरेंद्र कँवर ने कहा कि प्रवीण शर्मा ने जो राजनीति में अपने जीवन से हम सबको प्रेरणा दी है ,उस पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा के निधन से जो शून्यता आई है उसे पूरा करना असंभव है । उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा का नेतृत्व पार्टी संगठन सरकार के लिए महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने पार्टी के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में सिलेक्शन के बावजूद विचारधारा के लिए त्याग किया और पार्टी के लिए लगातार लड़ते रहे ,आगे बढ़ते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी हिमाचल प्रदेश में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए काम किया, प्रेम कुमार धूमल की सरकार में सशक्त मंत्री रहे ,चिंतपूर्णी के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया, हम सबको मार्गदर्शन देते रहे, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है ।वही इस अवसर पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा अद्भुत क्षमता का नेतृत्व रहा है। उन्होंने कहा कि कठिन से कठिन कार्य भी प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास कैसे करते हैं इसका विजन भी प्रवीण शर्मा द्वारा ही दिया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अनेक मौकों पर संकट मोचन रहे। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने भी दिवंगत नेता प्रवीण शर्मा को जिला भाजपा की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की ।

हमारे आदर्श है प्रवीण

उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार ने कहा कि जब मैं विद्यार्थी परिषद का राज्य अध्यक्ष रहा उस समय उनके साथ करीब से काम करने का अवसर मिला, प्रवीण शर्मा में संगठन कौशल की अद्भुत क्षमता रही। उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा ने हमें राजनीति में भी आगे बढ़ने का हौसला दिया और उनकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण रहती थी ।उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा हमारे आदर्श हैं और रहेंगे।

हमीरपुर संसदीय खेत्र के सह प्रभारी सुमित शर्मा, जिला अध्यक्ष मनहोर लाल शर्मा, जिला महामंत्री राज कुमार पठानिया, शाम मिन्हास, सुशील कुमार, मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, गुलविंदर गोलडी, मास्टर तरशेम लाल, सतपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विनय शर्मा, नवीन पूरी, बलविंदर गोलडी, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, कृष्ण पाल, अशोक धीमान, तिलक राज सैणी, डॉ सुभाष शर्मा, जनकराज, कैप्टन चरण दास, खामोश जैतिक, मीनाक्षी राणा, पुष्पा देवी, ऋतु अशोत्रा, ममता कश्यप, इंदु बाला, उर्मिला चौधरी, सीमा देवी, वंदना सहित अन्य उपस्थित रहे।