लगातार हो रही बारिश के कारण बसों में भरा पानी, बस अड्डे को किया खाली

पर्यटकों को दी गई हिदायत, जरूरत पड़ने पर ही करें यात्रा

लगातार हो रही बारिश के कारण बसों में भरा पानी, बस अड्डे को किया खाली
लगातार हो रही बारिश के कारण बसों में भरा पानी

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर है। बुधवार सुबह मनाली के बस अड्डे में अचानक पानी घुसने का मामला सामने आया। दरअसल, बस अड्डे के साथ ही एक नाला बहता है। लगातार बारिश के कारण नाला ओवरफ्लो हो गया। नाले में बाढ़ आने के कारण पानी बस अड्डे में भी घुस गया। आलम ये था की नाले के पानी से बसों को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश पानी बसों के अंदर तक घुस गया।

बस अड्डा हुआ पानी-पानी 

मनाली में लगातार बारिश के बाद बस अड्डे के अंदर भी पानी आ गया। इस बात की सूचना मिलते ही बस ड्राइवर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत अपनी-अपनी बसों को वहां से बाहर निकाला। एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकेक ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति नदी नाले किनारे न जाए। वहीं जिले में मौसम की स्थिति पर प्रशासन भी नजर बनाए हुए है।

अटल टनल के पास गिरे पत्थर

बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। अटल टनल के पास भी कुछ पत्थर गिरने से कुछ देर से लिए यहां आवाजाही पर असर पड़ा, लेकिन प्रशासन ने जल्द ही पत्थर और मलबे को हटवा दिया। प्रशासन की तरफ से पर्यटकों को भी हिदायत दी गई है कि वो जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करें। गौरतलब है कि कुल्लू में लगातार बारिश से कई जगह भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए हैं। पिछले सप्ताह बादल फटने की घटनाओं में 4 लोग लापता हो गए थे जबकि एक महिला की मौत हो गई थी।