स्वीप के तहत शतायु मतदाताओं को एसडीएम ऊना ने किया सम्मानित

स्वीप के तहत शतायु मतदाताओं को एसडीएम ऊना ने किया सम्मानित
ऊना/सुशील पंडित: सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता साक्षरता को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने एवं एक मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 2022 के मौके पर सौ वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ मतदाताओं को घर-घर जाकर शाल, टोपी एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और एक मतदाता के रूप में लोकतंत्र में उनकी  भागीदारी  निभाने  के  लिए उनका धन्यवाद किया।  
डॉ निधि पटेल ने इन शतायु मतदाताओं कों आने वाले विधान सभा चुनाव में   अपने परिवार एवं गांव के अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरितकरने का आग्रह किया। समस्त वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साह दिखाते हुए अपना लोकतान्त्रिक  कर्तव्य निभाने का आश्वासन  दिया।
इस मौके पर निर्वाचन कानूनगो हरजीत सिंह, नायब तहसीलदार राजन शर्मा एवं स्वीप नोडल अधिकारी सुरेश कुमार प्रधानाचार्य रा० कन्या व० मा० विद्यालय ऊना भी उपस्थित रहे।