वीरेंद्र कंवर ने किया चम्याड़ी में पशु चिकित्सालय का शुभारंभ, नए भवन को 60 लाख देने का ऐलान

वीरेंद्र कंवर ने किया चम्याड़ी में पशु चिकित्सालय का शुभारंभ, नए भवन को 60 लाख देने का ऐलान

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने मुख्य मार्ग से चम्याड़ी स्कूल तक लिंक रोड का भूमि पूजन भी किया

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विस क्षेत्र के तहत चम्याड़ी में पशु चिकित्सालय का शुभांरभ किया। उन्होंने मुख्य मार्ग से चम्याड़ी स्कूल तक लिंक रोड का भूमि पूजन भी किया।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने चम्याड़ी पशु चिकित्सालय के नए भवन के लिए 60 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने इसके लिए उपयुक्त भूमि चयनित करने के निर्देश दिए। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि चम्याड़ी में 1.50 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पिपलू में 1.11 करोड़ की लागत स्कूल का भवन बन रहा है, वहीं एक करोड़ की लागत से पिपलू रेस्ट हाउस के लिए भूमि ट्रांसफर की जा रही है। उन्होंने जटेहड़ी में 60 लाख रुपए की लागत से स्कूल का नया भवन बनाने का कार्य जारी है। कुटलैहड के एक किले को दूसरे से जोड़ने के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सरोह में नया साइंस ब्लॉक 1.50 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। कोट में 70 लाख रुपए की लागत से विश्राम गृह का निर्माण किया गया है। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में पीने के पानी की स्कीमों पर पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान 150 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की गई है। 15.30 करोड़ की लागत से सोलह सिंगी धार पेयजल परियोजना के लिए स्वीकृत करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अपने इस कार्यकाल के दौरान कुटलैहड़ के हर घर तक पानी पहुंचाने के भरसक प्रयास किए गए हैं। कंवर ने कहा कि बंगाणा आज आधुनिक भवनों का केंद्र बन गया है तथा यहां पर शहरों की भांति सुविधाएं दी जा रही है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आईटीआई बंगाणा में तीन नए ट्रेड शुरू किए गए है। उन्होंने कहा कि पशु पालन के क्षेत्र में भी काफी कार्य किया गया है। किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए बकरी, सूअर तथा मुर्गियों के यूनिट प्रदान किए गए हैं। 

इस अवसर पर प्रधान अशोक, पंचायत समिति अध्यक्ष देवराज शर्मा, चरणजीत शर्मा, सूरम सिंह, कर्नल केसी शर्मा, उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी शशि पाल धीमान, एसडीओ जल शक्ति विभाग हरभजन सिंह, आशुतोष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।