आजादी के 75 साल बाद भी सड़कों से वंचित हैं हिमाचल प्रदेश के गांव

आजादी के 75 साल बाद भी सड़कों से वंचित हैं हिमाचल प्रदेश के गांव

चुनाव के समय वादे करके  भूल जाती है सरकार

कैसा है लोकतंत्र जब गांवो के विकास के लिए हिमाचल सरकार सडकें ही न दे पाई

आज भी गुलामों का जीवन जीने को मजबूर है लोग

बददी / सचिन बैंसल: अर्की विधानसभा के तहत तहसील रामशहर ग्राम पंचायत लग के गांव सून की लगदाघाट से सून सडक़ की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। आजादी के 75 साल बाद भी लोगों को वो चीज नसीब नहीं हुई जो कि आधारभूत ढांचे व मौलिक सुविधाओं में में आती है। इस गर्मी की पहली बरसात में ही गांव के लोगो का गांव से बाहर जाना - आना हुआ बेहद कठिन। गांव वासियों की इस संदर्भ में एक बैठक हुई जिसमें उनका एक ही सवाल था कि हमारा क्या कसूर ?  इस विषय में ग्राम विकास समिति सूण के सचिव संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे गांव सून के गरीब और माध्यम वर्गीय लोग लग से सूण सडक़ के लिए पिछले 19 वर्षो से प्रयासरत है उसके बाबजूद भी गांव सडक़ सुविधा से वंचित है। चुनाव के समय सभी राजनीतिक दल तरह तरह के लुहावने सपने दिखाते है चुनाव जीतने के बाद सभी भूल जाते है ।

इस सडक़ से संबंधित अनेकों औपचारिकताओं को गांव वासियों ने पूरा किया उसके बाबजूद भी सडक़ की स्थिति बेहद खराब है । हर वर्ष गांव सूण की सडक़ जून जुलाई से अक्टूबर नवम्बर तक बंद रहती है । गांव में लोगो को हर बीमारी और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना, और जून से अक्टूबर, नवंबर के बीच गांव में कोई शादी विवाह या कोई अन्य कार्यक्रम करना बेहद परेशानी होती है । सडक़ संबंधित औपचारिकताओ को पूरा करने के लिए ग्राम विकास समिति सूण 2021से लगातार प्रयासरत है । ग्राम विकास समिति सूण सरकार और प्रशासन से लग से सूण सडक़ को जल्द से जल्द। पीडब्ल्यूडी के अधीन बनाने की मांग करती है । समिति सचिव ने बताया की इस सडक़ की ज्वाइंट इस्पेक्सन 3 मार्च को पूरी हो गई है । शनिवार 27 मई को ग्राम पंचायत की ओर से वन विकास समिति सून की बैठक वार्ड सदस्य श्रीमति संकुंतला पवांर की अध्यक्षता में भी रखी गई थी । जिसमे लगभग 150 गांव वासियों ने भाग लिया । यह बैठक पंचायत की ओर से पी.डब्ल्यू.डी द्वारा हायर की हुई एजेंसी को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रखी गई थी । जिसमे ग्राम पंचायत लग, के प्रधान प्रेम सागर, उप प्रधान कांशी राम, पंचायत सचिव अनोखी राम, गांव सूण वार्ड नंबर 1,की वार्ड सदस्य रीता देवी,  गांव सूण वार्ड नंबर - 2, की वार्ड सदस्य संकुतला पवांर, ग्राम विकास समिति सचिव संजीव कुमार, गांव के वरिष्ठ नागरिक ( लंबरदार ) आशा राम,  संत राम, रोशन लाल, सीता राम, बाबूराम पाल, चरण दास संतराम ठाकुर,बालकिशन ठाकुर, दिला राम, शेर सिंह, रिखी राम, पवन, रामपाल, पूर्व उप प्रधान रणजीत सिंह, प्रेम सिंह, मान सिंह, सहित 150 गांव वासियों ने भाग लिया।